South actress rambha comeback salman khan govinda romance bollywood.

बाहुबली, RRR और पुष्पा जैसी फिल्मों के बाद से साउथ सिनेमा काफी ग्रो किया है. साउथ फिल्मों में कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो आज हिंदी ऑडियंस के बीच पॉपुलर हैं. वहीं कई तो दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. लेकिन इन फिल्मों से बहुत पहले भी साउथ के कलाकारों का दबदबा रहा है. इसमें एक नाम एक्ट्रेस राम्भा का भी है. काफी समय से राम्भा ने फिल्मों से दूरी बनाकर रखी. लेकिन अब एक्ट्रेस कमबैक के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया है और फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

राम्भा का कमबैक

साल 2010 में शादी के बाद से साउथ एक्ट्रेस राम्भा ने अपना करियर खत्म कर दिया था. इसके बाद वे लाइमलाइट से भी पूरी तरह से दूर हो गई थीं और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई थीं. इस शादी से उन्हें 3 बच्चे हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को भी आगे बढ़ाने की सोच ली है. दरअसल पिछले कुछ सालों से ऐसा देखा गया है कि कई सारे कलाकारों ने अपना कमबैक किया है. इनमें से कई कलाकार ऐसे भी हैं जिनका कमबैक रंग लाया है. अब एक्ट्रेस इसी के मद्देनजर अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं और इसे लेकर काफी आशावादी नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने क्या कहा?

राम्भा ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘सिनेमा हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं कमबैक करूं और ऐसे रोल्स करूं जो मुझे एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग लगे. मैं ऐसे रोल्स की तलाश में हूं जिनके मायने हों और जिसमें मेरी परफॉर्मेंस निखर कर आए. साथ ही वो रोल्स ऐसे हों जिससे सीधे तौर पर मैं अपने दर्शकों से कनेक्ट कर सकूं.’

दो दशक से नहीं की कोई भी फिल्म

राम्भा 90s के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. अनिल कपूर, सलमान खान और गोविंदा जैसे बड़े सुपरस्टार्स संग राम्भा ने स्क्रीन पर रोमांस किया है. एक समय वे सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर इस इंडस्ट्री की पहचान बन गई थीं और ऐसे रोल्स को लेकर उनकी अच्छी-खासी डिमांड थी. लेकिन शादी के बाद राम्भा ने करियर में लंबा ब्रेक ले लिया. उन्होंने जुर्माना, जल्लाद, घरवाली बाहरवाली, बंधन, क्रोध, बेटी नंबर 1, प्यार दिवाना होता है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और जुड़वा जैसी फिल्मों में काम किया. फिलहाल एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर कोई भी अपडेट नहीं आया है.

Leave a Comment