Lata Mangeshkar Rang De Basanti song Luka Chippi AR Rehman.

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गाने और आवाज आज भी गूंज रही हैं. लता ताई के गाने आज भी लोगों की जुबान पर है. ना सिर्फ 80 और 90 के दशक में बल्कि लता ताई ने कई मॉर्डन डे सिनेमा में भी गाने गाए हैं. साल 2006 की एक ऐसी ही फिल्म के एक गीत के लिए भी लता ताई ने ए.आर रेहमान के साथ आवाज दी थी. ये गाना आज भी उनके सबसे खूबसूरत गानों में से एक है. हालांकि, इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए लता जी ने खूब पसीना बहाया था. उनकी काम के प्रति इतनी निष्ठा ने ही उनको इस मुकाम तक पहुंचाया है.

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी से लेकर गाने तक सब कुछ आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. लुका छुप्पी (Luka Chuppi Song) सॉन्ग सुन आज भी आंखें नम हो जाती हैं. हालांकि रिकॉर्डिंग के दिन लता मंगेशकर आठ घंटे तक खड़ी रही थीं. क्या था वो किस्सा आईए जानते हैं.

रेहमान संग गाया था गाना
फिल्म के ‘लुका छुप्पी’ सॉन्ग को लता जी ने अपनी आवाज दी थी और म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था. गाने का एक पार्ट रेहमान और लता जी ने साथ गाया भी था, जबकि गाने के बोल प्रसून जोशी ने लिखे थे. ये गाना ऐसे ही इतना दिल को छू लेने वाला नहीं बना है, बल्कि इस गाने के पीछे लता मंगेशकर ने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी. जब लता मंगेशकर ने लुका छुप्पी गाया था तो उसके लिए कई दिनों तक उन्होंने रिहर्सल किया था. इसके अलावा रिकॉर्डिंग के दिन भी लता मंगेशकर आठ घंटे तक खड़ी रही थीं. इस बात का खुलासा खुद फ़िल्म निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

8 घंटे तक लगातार करती रहीं रिहर्सल
उन्होंने इस किस्से पर जिक्र करते हुए बताया था कि इस गाने की शूटिंग 15 नवंबर को होनी थी, लेकिन लता मंगेशकर 9-10 नवंबर को चेन्नई आ गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि उन लोगों को पहले लगा कि वो किसी और काम से चेन्नई आईं होंगी लेकिन फिर पता चला कि गाने की शूट के लिए ही वो इतनी पहले आ गई हैं. लता ताई गाने के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती थीं. उस दिन से वो रोज स्टूडियो में इस गाने का रिहर्सल करती थीं. उन्होंने बताया कि रोकॉर्डिंग के दिन उन्होंने रूम में लता जी के लिए पानी, खाने का सामान और कुर्सी सब रखवा दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं लिया और लगातार 8 घंटे तक खड़ी होकर रिहर्सन करती रहीं

Leave a Comment