Leela naidu life story worked with superstars know her life journey former miss india.

बॉलीवुड में कई सारी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाते हैं. उनमें से एक एक्ट्रेस थीं लीला नायडू थीं, हालांकि वो अपने वक्त पर एक्टिंग में भी काफी तारीफें बटोर चुकी थीं. लीला ने साल 1962 में ‘अनुराधा’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उनको एक फोटो के जरिए पसंद किया गया था. हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है.

साल 1954 में लीला ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था, उस वक्त उनकी उम्र महज 14 साल थी. इतना ही नहीं उनका नाम वोग मैगजीन में दुनिया की दस सबसे खूबसूरत औरतें की लिस्ट में शामिल था, जो कि लगातार 10 साल तक बरकरार रहा. एक्ट्रेस की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया था. हालांकि, उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था, जिसमें ‘त्रिकाल’, ‘मून’, ‘द गुरु’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

16 साल बड़े शख्स से शादी

राज कपूर लीला को एक वक्त पर अपनी फिल्मों में लेने के लिए काफी परेशान थे. लेकिन लीला ने चार बार उनके फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. पर्सनल लाइफ की बात करें, तो फिल्मों में काम करने के दौरान ही केवल 17 साल की उम्र में लीला ने तिलक राज ओबेरॉय के साथ शादी कर ली. तिलक, लीला से 16 साल बड़े थे. दोनों के जुड़वा बच्चे भी हुए, हालांकि उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. बच्चों की कस्टडी तिलक को दे दी गई थी.

दूसरी शादी भी टूट गई थी

तलाक लेने के काफी वक्त बाद लीला ने डोम मोरेस से दूसरी शादी रचाई. डोम मुंबई बेस्ड एक राइटर थे. दोनों शादी के बाद दुनियाभर के अलग-अलग देशों में घुमे लेकिन उनका भी ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और वो डोम से भी अलग हो गईं. डोम से अलग होने के बाद से एक्ट्रेस ने पब्लिक में अपियरेंस देना काफी कम कर दिया. वो अपने पिता के मुंबई स्थित फ्लैट में रहा करती थीं. हालांकि, पैसों की परेशानी की वजह से उन्होंने अपना घर रेंट पर दे दिया था.

शराब की लग गई थी लत

लीला ने अल्कोहल को अपना सहारा बना लिया था. अकेले रहने के दौरान उन्होंने अपनी दोनों बेटियों से बातचीत करती रहती थीं. वो भले ही घर में रहती थीं, लेकिन अपनी दोस्तों से भी बात करती रहती थीं. साल 2008 में उनकी एक बेटी की हार्ट अटैक की वजह से डेथ हो गई थी. हालांकि, शराब ज्यादा पीने की वजह से लीला का फेफड़ा काम करना बंद कर दिया और 28 जुलाई साल 2009 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया.

Leave a Comment