बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म छावा का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म भारत में तो अच्छी कमाई कर ही रही है बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. 15 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसके अलावा फिल्म 15 दिन में विकी कौशल के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. साथ ही इस फिल्म ने सलमान खान की भी एक बहुत बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. आइये जानते हैं फिल्म के ताजा आंकड़े क्या हैं.
छावा फिल्म की बात करें तो ये 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बता दिया था कि ये लंबी रेस का घोड़ा साबित होगा. ऐसा ही अब इस फिल्म के साथ देखने को मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 15 दिनों में भारत में 493.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मतलब कि बस कुछ समय में ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी.
फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो विदेशों में छावा ने 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस लिहाज से सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 566.50 करोड़ रुपये का हो गया है. अब तक 12 साल के करियर में विकी कौशल की कोई भी फिल्म इतना नहीं कमा सकी है. फिल्म में अभी भी जान नजर आ रही है और आने वाले समय में इसके रिकॉर्ड में और बढ़ोतरी की संभावना है.
सलमान खान को चटाई धूल
विकी कौशल की छावा की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आलम तो ये है कि विकी कौशल ने सलमान खान के 36 साल के करियर की उनकी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म टाइगर 3 को पीछे छोड़ दिया है. IMDb की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की टाइगर 3 उनके अब तक के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म ने 130 करोड़ के बजट के मुकाबले 562 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब लगभग इसी बजट में बनी विकी कौशल की छावा ने 15 दिन में ही सलमान का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब उनकी नजरें सलमान की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म सुल्तान पर होगी जिसने दुनियाभर में 609 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.