Dabba Cartel south actress Jyotika opens up about side roles in films.

चाहें साउथ की फिल्में हों या फिर बॉलीवुड, हमेशा से एक्ट्रेस की ये शिकायत रहती है कि कई फिल्मों में उनके रोल्स हल्के होते हैं. उन्हें कई सारे मेल एक्टर्स के साथ काम करना पड़ता है. और सीन्स, डायलॉग्स में भी कम्प्रोमाइज करना पड़ता है. इसपर बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी बात कर चुकी हैं. पुराने जमाने की हीरोइनों की भी यही शिकायत रही है. अब एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी फिल्मों में अपने रोल्स पर बात की है. वे हाल ही में शबाना आजमी की सीरीज डब्बा कार्टल में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में अपने रोल्स को लेकर नाखुशी जताई है.

एक्ट्रेस ने क्या कहा?

ज्योतिका ने बिना किसी का नाम लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस को टारगेट करते हुए कहा- मुझे ऐसा लगता है कि कुछ फिल्में करने के बाद बड़े प्रोडक्शन हाउस एक्ट्रेस को सिर्फ ढेर सारे मेल एक्टर्स संग खड़ा करने के लिए बुलाते हैं. ऐसी जगह जहां कभी भी आपको कोई बड़ा रोल नहीं मिलेगा. एक समय तो आपको खुद लगने लगेगा कि आखिर आपको बुलाया क्यों गया है. ये किसी कड़वी दवा को घोंटने जैसा लगता है. क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपको साइडकिक क्यों किया जा रहा है. ये वो समय होता है जब आप अपमानित महसूस करते हो.

एक्टिंग से किया इंप्रेस

ज्योतिका काफी समय से फिल्में कर रही हैं. एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत साल 1998 में डोली सजा के रखना फिल्म से की थी. इसके बाद वे वाली, कुसी, रिदम, तिरुमलाई, राजा, अरुल, मास, चंद्रमुखी, नागावल्ली और जैकपॉट जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2024 में शैतान फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड कमबैक किया. इसके बाद वे राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस शबाना आजमी की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज डब्बा कार्टल में नजर आई हैं.

Leave a Comment